Hindu Populated countries: भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले दुनियाभर के करीब 95 प्रतिशत लोग रहते हैं. नेपाल हिंदू आबादी के मामले में दूसरे स्थान पर है और यहां 28.6 मिलियन हिंदू निवास करते हैं.
02 July, 2024
Hindu Populated countries: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे बवाल मच गया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, बीजेपी और RSS पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. जो हिंसा और नफरत फैलाता है, वह हिंदू हो ही नहीं सकता. बता दें कि, विश्व के तीसरा सबसे बड़ा धर्म हिंदू धर्म है. दुनियाभर में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की भारी संख्या मौजूद है. कई तो ऐसे मुस्लिम देश भी हैं, जहां भारी मात्रा में हिंदू लोग रहते हैं. हालांकि, इस सबके बावजूद हिंदू धर्म दुनिया के केवल 3 देशों का ही प्रमुख धर्म है. भारत, मॉरीशस और नेपाल में हिंदू सबसे ज्यादा निवास करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में कौन से हैं वो देश, जहां हिंदू सबसे ज्यादा रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: सूरत के लोगों को बेहद पसंद आ रही है फलों से बनी ये अजीबोगरीब चाय
आंकड़ों की बात करें तो, दुनियाभर में करीब 1.2 अरब हिंदू रहते हैं. भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले 78.9 प्रतिशत लोग निवास करते हैं. वहीं, नेपाल की बात करें तो वहां की कुल 80.6 प्रतिशत आबादी हिंदू धर्म की अनुयायी है. इसके अलावा हिंदुओं की 50 प्रतिशत आबादी मॉरीशस में रहती है. एक रिसर्च में यह भी पाया गया कि हिंदू धर्म विश्व का तीसरा बड़ा धर्म होने के बावजूद किसी भी देश का प्रमुख धर्म नहीं है. आज के दौर में दक्षिण पूर्व एशिया, कैरेबियन, दक्षिण अमेरिका और उत्तरी अमेरिका समेत कई देशों में हिंदू लोग रहते हैं. एक अमेरिकी थिंक टैंक ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की ओर से जारी रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं. इसके बाद इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है.
साल 2020 के आंकड़े
- भारत में करीब 1,093,780,000 लोग निवास करते हैं जो हिंदू धर्म को मानते हैं.
- नेपाल में भी 28,600,000 लोग हिंदू धर्म के अनुयायी हैं.
- बांग्लादेश भी हिंदुओं से भरा हुआ है. वहां 13,790,000 लोग हिंदू धर्म को मानते हैं.
- इंडोनेशिया भी हिंदू आबादी में कम नहीं है, यहां 4,210,000 हिंदू लोग रहते हैं.
- पाकिस्तान में भी हिंदुओं की कमी नहीं है, यहां 3,990,000 हिंदू निवास करते हैं.
- श्रीलंका में 3,090,000 लोग हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं.
- संयुक्त राज्य अमेरिका में 2,510,000 लोग हिंदू धर्म को मानते हैं.
- मलेशिया में भी 1,940,000 संख्या में हिंदू लोग रहते हैं.
- यूनाइटेड किंगडम में 1,030,000 लोगों का जुड़ाव हिंदू धर्म से है.
- संयुक्त अरब अमीरात में भी इतनी 660,000 संख्या हिंदुओं की है.
यह भी पढ़ें: Dadar Railway Restaurant: लोगों को भा रहा मुंबई का ‘दादर दरबार’