Home National Train Accident : देश में हुए 5 बडे़ रेल हादसे, जिनसे हिल गया था पूरा देश

Train Accident : देश में हुए 5 बडे़ रेल हादसे, जिनसे हिल गया था पूरा देश

by Live Times
0 comment
train accident 5 major train accidents country shook whole country

Train Accident: कभी मानवीय चूक तो कभी तकनीकी खामी के चलते रेल हादसे होते हैं. आइए जानते हैं देश में अब तक हो चुके कुछ बड़े रेल हादसे, जिनसे पूरा देश दहल गया था.

17th June, 2024

Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकरा गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. एक नजर डालते हैं देश के वो 5 सबसे बड़े रेल हादसों पर, जिनसे पूरा देश दहल गया था.

  1. बिहार ट्रेन हादसा
    देश का पहला बड़ा रेल हादसा 6 जून, 1981 को बिहार में हुआ था. इस ट्रेन हादसे को अब तक का देश का सबसे भीषण रेल हादसा माना जाता है, जब ट्रेन पुल को पार करने के दौरान बागमती नदी में जा गिरी थी. इसमें 750 लोगों की जान चली गई थी.
  2. फिरोजाबाद ट्रेन हादसा
    20 अगस्त, 1995 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस आपस में टकरा गई थीं. इसमें लगभग 358 लोगों की मौत हुई थी. इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल हादसा कहा जाता है.
  3. असम ट्रेन हादसा
    2 अगस्त, 1999 को असम के गैसल के पास ब्रह्मपुत्र मेल, अवध-असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी. इसमें करीब 290 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. यह देश का तीसरा सबसे बड़ा रेल हादसा था.
  4. ओडिशा ट्रेन हादसा ओडिशा के बालासोर में जून, 2023 में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. तीन ट्रेनों के चपेट में आने से हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या 233 पहुंच गई.
  5. पंजाब ट्रेन हादसा
    26 नवंबर, 1998 को जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस की कालिंदी एक्सप्रेस से टक्कर हो गई थी. इसमें करीब 212 लोग मारे गए थे. ये हादसा पंजाब में हुआ था.

ये भी पढ़ें- Darjeeling Train Accident Live: कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 5 की मौत और 30 से अधिक घायल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00