17 January 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख अब करीब आती जा रही है। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसके लिए दो पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का उद्घाटन किया गया है। पहली उड़ान बेंगलुरु और अयोध्या के बीच शुरू की गई है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है। वहीं, दूसरी फ्लाइट कोलकाता और अयोध्या के बीच शुरू की गई है। जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लाइट का पहला बोर्डिंग पास भी स्वीकार किया है।
अब दूर नहीं अयोध्या
कोलकाता से अयोध्या, और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब लोगों को अयोध्या आने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी। रामलला के दर्शन के लिए उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सीएम योगी ने वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़कर इसका शुभारंभ किया है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े थे।
22 जनवरी को मनाएंगे दिवाली
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास जगत में नया नाम बनाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने 3 दिसंबर को दिवाली मनाई थी। जब विधानसभा चुनाव के नतीजे साए थे । अब हमारा देश 22 जनवरी को एक और दिवाली मानाएगा।