Home National सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि ने फिर दिया बयान, कहा- माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता

सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि ने फिर दिया बयान, कहा- माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता

by Sachin Kumar
0 comment
Udhayanidhi once again statement regarding comment Sanatan Dharma question apology

Sanatana Dharma : उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन धर्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सनातन धर्म पर की गई टिपप्णी पर माफी मांगने का सवाल नहीं उठता है.

22 October, 2024

Sanatana Dharma : तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने एक बार फिर साफ कर दिया कि सनातन धर्म के उन्मूलन संबंधी पर की गई टिप्पणी पर वह माफी नहीं मांगेंगे. डिंडीगुल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा कि एक समय ऐसा था जब महिलाओं को घर से बार निकलने और स्कूल जाने तक की आजादी नहीं थी. लेकिन इसके खिलाफ सुधारवादी नेता ‘पेरियार’ ईवी रामासामी (Periyar E.V. Ramasamy) ने भेदभावपूर्ण प्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाई और पिछड़े समाज के अधिकारों की बात कही.

मेरे खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज किया गया

उदयनिधि ने कहा कि वह पेरियार, द्रविड़ नेता सीएन अन्नादुरई और दिवंगत डीएमके संस्थापक एम करुणानिधि के विचारों का मानते हैं और वहीं कहते हैं जो इन नेताओं ने जोर देकर अतीत में कहा था. उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म से संबंधित अपनी टिप्पणी का सीधा संदर्भ बिना मेरे खिलाफ न केवल तमिलनाडु बल्कि देश के कई राज्यों में केस दर्ज किया गया. इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालतों में उनके खिलाफ ऐसी याचिकाएं दर्ज की गई जिनमें मेरे बोले शब्दों का अर्थ का अनर्थ किया गया.

मेरी तरफ से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता

उन्होंने आगे कहा कि मुझे अदालत में माफी मांगने के लिए कहा गया. मैं अब अदालती मामलों का सामना कर रहा हूं और में यही कहना चाहता हूं कि मैं करुणानिधि का पोता हूं और मेरा माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है और यह बात उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर दोहराई है. इसके अलावा उदयनिधि ने आरोप लगाया कि कई तरीकों से तमिलनाडु पर हिंदी थोपने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने नवविवाहितों से अपने होने वाले बच्चों के लिए ‘सुंदर तमिल नाम’ चुनने के लिए अपील की.

यह भी पढ़ें- Bahraich Violence: ‘बहराइच हिंसा BJP का रचा षड्यंत्र’, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00