Home National मायावती पर उदित राज ने दी विवादित टिप्पणी, आकाश आनंद समेत मायावती ने कसा तंज

मायावती पर उदित राज ने दी विवादित टिप्पणी, आकाश आनंद समेत मायावती ने कसा तंज

by Live Times
0 comment
Congress On BSP: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान की वजह से सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ गई है.

Congress On BSP: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान की वजह से सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ गई है.

Congress On BSP: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान से बवाल मच गया है. इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने उदित राज को घेरे में लेते हुए यूपी पुलिस से मांग की कि उन्हें 24 घंटे के अंदर अरेस्ट किया जाए. इस दौरान खुद मायावती ने भी उदित राज की जमकर आलोचना की है.

ऐसा क्या बोल गए उदित राज ?

यहां बता दें कि उदित राज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो. BSP चीफ मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है. इसके बाद सियासी पारा हाई हो गया और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. इस पर आकाश आनंद ने अपने लंबे पोस्ट में उदित राज को कांग्रेस का चमचा करार दिया.

आकाश आनंद ने किया रिएक्ट

उदित राज के इस बयान के बाद आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यूपी पुलिस से उदित राज को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने को कहा है. उन्होंने लिखा कि मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि 24 घंटें में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है. इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ में मान्यवर कांशीराम के कुछ पुराने सहयोगी और कभी BJP तो कभी कांग्रेसी चमचे उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है. जबकि उदित अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात रहे हैं.

मायावती ने भी दिया जवाब

आकाश के बाद BSP सुप्रीमो मायावती ने खुद भी उदित राज के बयान के बाद एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के जीतेजी और उनके निधन के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों और बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दलबदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलित लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं, उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने तथा उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेंट से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं.

यह भी पढ़ें: क्या हो सकता है CM फेस का एलान? विधायक दल की बैठक आज; शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00