Bhagalpur News: भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजों के बीच विवाद हो गया है. इस बीच दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी है जिसके चलते एक की मौत हो गई है.
20 March, 2025
Bhagalpur News: बिहार में मानों एक बार फिर जंगलराज की शुरुआत हो गई है. राह चलते लोग हो या नामी परिवार, विवाद की कोई जड़ नहीं होती है. इन विवादों की वजह से पारिवारिक कलह बढ़ते जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. विपक्षी दल इसी बात को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अब इस बीच एक बार फिर विपक्ष को मुद्दा मिल गया है. भागलपुर में गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजों के बीच विवाद हो गया है. इसके चलते दोनों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई है. यह घटना नवगछिया के जगतपुर गांव में हुई. पारिवारिक विवाद में गोली चली, जिसमें मंत्री के भांजे की जान चली गई. वहीं, दूसरे भांजे की हालत गंभीर है. इस हादसे के बाद से इलाके में भी दहशत फैल गई है.
किस बात पर हुआ विवाद?
सूत्रों की मानें तो नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत का उनके परिवार के साथ पानी के मामले को लेकर विवाद हुआ. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बड़ गया कि बात गोलीबारी तक जा पहुंचा. गोलीबारी की इस घटना में विश्वजीत की मौत हो गई है, वहीं उनकी मां और भाई जयजीत भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस ने लिया स्थिति का जायजा
इस घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि पानी के विवाद को लेकर परिवार के बीच विवाद बढ़ गया और बात फायरिंग तक पहुंच गयी. इस दौरान विश्वजीत की मौत हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Parliament Updates : संसद के बजट सत्र 12 बजे तक स्थगित, कई रिपोर्ट होनी है पेश; गृहमंत्री भी देने वाले…