CM Yogi : वक्फ बिल को लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में पारित कर दिया गया है. इसके बाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसले लेने शुरु कर दिया है.
CM Yogi : वक्फ संशोधन बिल को दोनों सदनों में पास कर दिया गया है. इसके बाद से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसले लेने शुरु कर दिया है. बिल पास होते ही योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड की ओर से अवैध रूप से घोषित संपत्तियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया शुरू कर दिया है. इस कड़ी में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर ऐसी वक्फ संपत्तियों की पहचान करें जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें नियमों के खिलाफ जाकर वक्फ घोषित किया गया था. वहीं, इनकी पहचान कर इसपर कार्रवाई की जाएगी.
राजस्व विभाग ने दिया बयान
राजस्व विभाग की मानें तो यूपी में वक्फ बोर्ड की ओर से जारी जिन संपत्तियों का दावा किया गया है, उनमें से ज्यादातर का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है. इनके अनुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड की केवल 2,533 संपत्तियां दर्ज हैं. वहीं शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही आधिकारिक रूप से पंजीकृत हैं. हालांकि, वक्फ बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों इससे कई ज्यादा अधिक हैं. ऐसे में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1,24,355 संपत्तियां और शिया वक्फ बोर्ड की 7,785 संपत्तियां शामिल हैं.

आरोपियों पर कार्रवाई
यहां बता दें कि कई जिलों में तालाब, चारागाह, खलिहान और सार्वजनिक उपयोग की जमीनों को वक्फ घोषित कर उसपर कब्जा कर लिया गया था और अगर ये सही साबित होता है, तो सरकार इसपर कार्रवाई करेगी. इस मामले में सरकार ने साफ कर दिया है कि अवैध तरीके से वक्फ घोषित की गई हर संपत्ति पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी और दोषियों पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी.
प्रयागराज में बोले योगा
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती पर एक समारोह में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल और महाकुंभ का जिक्र किया है. इसपर बोलते हुए सीएम योगी ने तीखी टिप्पणी की. सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला बोलते हुए भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके “मनमाने दावे” अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today : ग्लोबल टेंशन की वजह से अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में हुई गिरावट, मचा हाहाकार