UP Basic Shiksha : उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब वीडियो के जरिये अंग्रेजी भाषा का ज्ञान दिया जाएगा. जल्द ही इसे स्कूलों में लागू करने की तैयारी चल रही है.
UP Basic Shiksha : योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को अब वीडियो के माध्यम से अंग्रेजी का ज्ञान दिया जाएगा. इसकी तैयारी भी बड़ी तेजी से का रही है. जल्द ही इसका ट्रायल भी शुरू होने जा रहा है. सुखद और सकारात्मक परिणाम सामने आए तो इसे प्रदेश भर के स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा.
छात्रों के अंग्रेजी ज्ञान में होगा इजाफा
इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयारी की कड़ी में आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के विशेषज्ञों ने 10-10 मिनट के वीडियो तैयार किए हैं. इसमें बताया गया है कैसे सरकारी स्कूलों के छात्र अंग्रेजी ज्ञान में सुधार कर सकते हैं. इस वीडियो के जरिये शिक्षक छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली अंग्रेजी भाषा का विशेष ज्ञान दे सकेंगे. वीडियो के माध्यम से उन्हें आसानी से अंग्रेजी सिखाई जाएगी. इसका लाभ भी छात्र-छात्राओं को जल्द ही मिलेगा. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग इसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड करेगा. यहां से शिक्षक अपने ज्ञान में इजाफा भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Vitamin D Foods : डाइट में शामिल करें ये 10 सब्जी और फल, कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी विटामिन D की दिक्कत
किए गए हैं करीब 40 अलग-अलग वीडियो तैयार
यहां पढ़ रहे कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षक टैबलेट की मदद से इन वीडियो को दिखाएंगे और फिर उनका अंग्रेजी के प्रति भय दूर किया जाएगा. अभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अंग्रेजी में कमजोर होने की शिकायतें सामने आती हैं. ऐसे में यह प्रयोग किया जा रहा है. करीब 40 अलग-अलग वीडियो तैयार किए गए हैं. यह वीडियो विद्यार्थियों पर ही फिल्माए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को रुचिपूर्ण ढंग से इसे आसानी से समझ सकें. बेसिक शिक्षा विभाग इसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड करेगा. इसका मकसद छात्र-छात्राओं को अपडेट करने के साथ उनका अंग्रेजी ज्ञान भी सुधारना है. विभाग का मानना है कि सरकार का यह फैसला जल्द ही सकारात्मक रूप से छात्रों पर नजर भी आएगा.
यह भी पढ़ें: ‘महल’ जैसे भवन में रहकर भी सोते थे चटाई पर, राष्ट्रपति को क्यों मांगने पड़े थे अपनी ही पत्नी के जेवर