Indian Rupee Value: कम्बोडिया, इंडोनेशिया से लेकर श्रीलंका तक कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय रूपये की काफी वैल्यू है. डॉलर के सामने गिरने के बाद भी कई ऐसी कंट्री है जहां रुपया ले जाकर आप खुद को अमीर समझ सकते हैं.
Indian Rupee Value: दुनिया में ऐसे कई सारे देश हैं, जहां भारतीय रुपए की कीमत और देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है. लेकिन अगर आप वहां जाते हैं तो आपके लिए रहना, घूमना और खाना-पीना काफी सस्ता होगा. यकीन मानिए ये कीमतें आपको भी हैरान कर देगी. हालांकि भारत की करेंसी रुपये का हाल आजकल डॉलर के मुकाबले ठीक नहीं चल है. चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां भारतीय रुपए का मूल्य बहुत अधिक है.

कम्बोडिया
कम्बोडिया में एक रुपये वहां की करेंसी के मुताबिक 0.022 के बराबर है. जो कि भारतीय रूपया से कई अधिक है. साथ ही यह इंडियन्स के लिए घूमने-रहने के लिए एक अच्छी और सस्ती जगह है.

इंडोनेशिया
भारतीय रूपया की तुलना में इंडोनेशियाई रुपया 0.0052 के बराबर है. अगर आप वहां 1000 रूपया भी खर्च करना चाहेंगे तो ये वहां के मुकाबले काफी ज्यादा है.

लाओस
लाओस देश की करेंसी लाओ कीप है. वहां एक लाओ कीप के लिए आपको केवल 0.0040 रुपये ही खर्च करना होता है. इस मुकाबले अगर आप 1000 रुपये का बजट लेकर चलेंगे तो लाओस में ये लाखों के बराबर हैं.

श्रीलंका
श्रीलंका भारत का पड़ोसी देश है. यहां भी भारतीय रुपये की कीमत भारत के अनुसार काफी हद तक ज्यादा है. वर्तमान में श्रीलंका में एक भारतीय रुपये की कीमत वहां के 0.29 श्रीलंकाई रुपये के बराबर है.

वियतनाम
यह देश पर्यटकों के लिए एक बेहद अच्छी जगह है. बता दें, यहां का नजारा इतना प्यार है कि लोगों कि नजर अगर किसी पर जाती है तो वहां से आप खुद की नजरें हटा नहीं पाएंगे. वियतनाम में भारतीय रुपये की कीमत वहां के मुताबिक केवल 0.0034 है. वियतनाम जाना आपके लिए बेहद सस्ता विक्लप साबित हो सकता है.

नेपाल
नेपाल तो भारत को पड़ोसी देश ही है. नई-नई जगहों को एक्सपलोर करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है. यहां के नेपाली रुपया की कीमत भारतीय रुपए की कीमत के मुकाबले सिर्फ 0.63 है जो कि बेहद कम है.
यह भी पढ़ें: मुगल काल के वो फेमस ऐतिहासिक मकबरे, जिन्हें देखने देश-विदेश से आते हैं लोग