Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या के मामले में लोगों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जल समाधि आंदोलन किया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड के एक गांव में कई लोगों ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ‘जल समाधि’ आंदोलन किया. इस दौरान लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. ये आंदोलन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की ओर से पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए जाने के एक दिन बाद हो रहा है. कराड सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित है. उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों से मुलाकात
बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और हत्या मामले के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 दिन का समय मांगा. अपराध जांच विभाग (CID) हत्या और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रहे हैं. बीड जिले के केज तहसील के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की कथित तौर पर एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली का विरोध करने पर 9 दिसंबर को अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.
गिरफ्तार हुए 3 लोग
पुलिस ने अब तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अन्य आरोपी फरार हैं. कराड और एक अन्य व्यक्ति को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
जल समाधि प्रदर्शन
इस मामले में अपनी मांग पर अड़े कई ग्रामीणों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ‘जल समाधि’ आंदोलन किया और वे मसाजोग स्थित एक झील में कमर तक गहरे पानी में खड़े हुए और प्रदर्शन किया.
पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
इस आंदोलन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटका देना चाहिए.
सीएम ने दिया आश्वासन
गौरतलब है कि इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह संतोष देशमुख के भाई से फोन पर बात कर चुके हैं. उन्होंने उनके भाई को आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. सीएम ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और दोषियों को फांसी दिलवाने तक हम चुप नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकाला गया जहरीला कचरा