Interesting Trip: अपनी मां से मिलने के लिए ब्रिटिश नागरिक विराज मुंगाले 18,300 किलोमीटर की यात्रा तय कर लंदन से महाराष्ट्र के ठाणे पहुंचा.
25 June, 2024
Interesting Trip: मां-बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग होता है. मां की ममता के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा. वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने श्रवणकुमार की याद दिला दी है. अपनी मां से मिलने के लिए बेटा 18,300 किलोमीटर की यात्रा तय कर लंदन से महाराष्ट्र के ठाणे पहुंच गया. बड़ी बात यह है कि वह एसयूवी कार चलाकर लंदन से भारत आ गया. 16 देशों से होते हुए अपनी मां से मिलने पहुंचा.
पत्नी और कई दोस्त भी थे साथ
अपनी मां से मिलने के लिए युवक ने अनोखी यात्रा तय की, जो चर्चा का विषय बन गई है. भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक विराज मुंगाले एसयूवी कार चलाकर अपनी मां से मिलने के लिए लंदन से भारत आए. विराज मुंगाले ने बताया कि 59 दिन पहले वह लंदन से निकले थे और अब जाकर वो महाराष्ट्र पहुंचे हैं. 16 देशों के मौसम को झेलते हुए वो अपनी मां से मिलने पहुंचे. विराज मुंगाले ने बताया कि हर दिन लगभग 400-600 किलोमीटर की यात्रा करते थे. कभी तो ऐसा भी हो जाता था कि 1,000 किलोमीटर की यात्रा एक दिन में ही तय की है. खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और कई दोस्त भी थे.
कई सारी चुनौतियां आई सामने
ब्रिटिश नागरिक विराज मुंगाले ने बताया कि उनके सामने कई सारी चुनौतियां आई. हालांकि उन्होंने बताया कि वो रात में यात्रा करने से बचते थे. केवल दिन में ही वो यात्रा करते थे. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कभी वो बीमार पड़े तो कभी गाड़ी खराब हो गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी यात्रा जारी रखी. रास्ते में कहीं ठंड तो कहीं बर्फ, कहीं गर्मी तो कहीं धूल-धूप उनकी यात्रा में चुनौती बना. विराज ने बताया की अपनी मां से मिलकर वो वापस लंदन लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, कहा- निचली अदालत ने तथ्यों पर विचार नहीं किया