Wakf Amendment Bill 2024 : विपक्षी पार्टियों का गठबंधन I.N.D.I.A. ने भी वक्फ संशोधन बिल का पार्लियामेंट में विरोध करेगी. इसी बीच विपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि वह बहस और वोटिंग के दौरान अपनी आवाज को बुलंद करेगी.
Wakf Amendment Bill 2024 : लोकसभा में सभी दलों से विचार-विमर्श करने के बाद वक्फ संशोधन बिल 2024 (Wakf Amendment Bill 2024) प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग करने के बाद लोकसभा में एकजुटता के साथ इसका विरोध करने पर विचार किया गया है. दूसरी तरफ सत्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू समेत NDA दलों को मनाने के बाद बिल के पक्ष में माहौल तैयार कर लिया है. इसके अलावा सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सरकार ने सहयोगी दलों के विचार भी शामिल किए हैं.
क्या इसी सत्र में पास होगा बिल
इसके अलावा विपक्षी पार्टियों का गठबंधन I.N.D.I.A. ने भी वक्फ संशोधन बिल का पार्लियामेंट में विरोध करेगी. इसी बीच विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह बहस और वोटिंग के दौरान अपनी आवाज को बुलंद करेगी. इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार टकराव होने वाला है. इसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA वक्फ बिल को इसी सत्र में पास करा लिया जाएगा.
दोपहर 12 बजे पेश होगा संशेधन बिल
संसदीय कार्य और संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि बिल के पक्ष में NDA सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) एवं तेलुगु देसम पार्टी (TDP) समेत सभी पार्टियां मजबूत पक्ष में खड़ी हैं. साथ ही सभी दल बिल के पक्ष में ही मतदान करेंगे. आपको बताते चलें कि सत्ता पक्ष के पास दोनों सदनों में पर्याप्त संख्या है और ऐसे में सत्तारूढ़ NDA इस कानून को आसानी से पारित करके ले जाएगी. वहीं, रिजिजू ने बताया कि प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद 12 बजे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा के पटल पर रख दिया जाएगा. दूसरी तरफ लोकसभा स्पीकर ने बिल पर चर्चा करने के लिए 8 घंटे दिए हैं जिसमें से BJP को 4 घंटे 40 मिनट को मिलेंगे. हालांकि, जरूरत पड़ी तो बहस के दौरान समय बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके लिए स्पीकर की मंजूरी अनिवार्य होगी.
यह भी पढ़ें- ‘राजनीति पूर्णकालिक पेशा नहीं…’ BJP के केंद्रीय नेताओं से मतभेदों पर क्या बोले सीएम योगी?