Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है. इसकी घोषणा देर रात लोकसभा अध्क्षय ओम बिरला ने की. इसके पक्ष में 288 वोट पड़े तो विरोध में 232 वोट डालें गए थे.
Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है. 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली चर्चा के बाद लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित कर दिया. इसकी घोषणा देर रात लोकसभा अध्क्षय ओम बिरला ने की. जहां एक तरफ इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष में 232 वोट पड़े और इस तरह रात 2 बजे वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा पूरी होने के बाद वोटिंग करवाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित दुनिया में कोई जगह नहीं है और वे सुरक्षित हैं, क्योंकि बहुसंख्यक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं. वहीं, आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
विपक्ष ने जमकर किया विरोध
वहीं, इस बिल पर चर्चा के समय जहां सत्ता पक्ष के सांसदों ने बिल का समर्थन किया तो विपक्ष के सांसदों ने इस बिल को लेकर जमकर विरोध किया. इस दौरान कई मौकों पर हंगामा भी देखने को मिला. AIMIM सांसद ओवैसी ने अपनी बात रखने के बाद वक्फ बिल को फाड़ दिया, जिस पर सत्तापक्ष की ओर से सवाल उठाए गए. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी के बाद कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी. बाबा साहेब के संविधान में अल्पसंख्यकों को मिले अधिकारों के खिलाफ है.
क्या बोले किरेन रिजिजू?
इस बिल के लिए वोटिंग से पहले चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना तर्क आरोप लगाना गलत है. हम लोग संसद के सदस्य हैं, हम जो शब्द इस्तेमाल करते हैं उसे समझना चाहिए. कुछ सदस्यों ने जो प्वाइंट उठाए उनमें तर्क है तो कुछ तर्कहीन बातें भी कही गई. कुछ विपक्षी सांसदों ने कहा कि ये बिल असंवैधानिक है तो उन्हें बताना चाहिए कि ये असंवैधानिक कैसे है.
राज्यसभा अस्ली चुनौती
यहां बता दें कि मोदी सरकार की वक्फ बिल पर असली परीक्षा आज यानी 3 अप्रैल को राज्यसभा में होगी. यहां इस बिल को पास कराना इतना आसान नहीं होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि मोदी सरकार के पास राज्यसभा में स्पष्ट बहुमत नहीं है. राज्यसभा की कुल 245 सीटें हैं, जिनमें से 237 प्रभावी हैं. 8 सीट अभी खाली है. बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरूरत है लेकिन NDA के पास राज्यसभा में अभी 112 सांसद हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, समर्थन में पड़े 288 वोट, 232 ने किया विरोध