Waqf Amendment Act Protest Delhi : वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर देश भर में मुस्लिम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली में AIMPLB के नेतृत्व में मुस्लिम संगठनों ने बड़ा आंदोलन करने का एलान किया है.
Waqf Amendment Act Protest Delhi : वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार और मुस्लिमों संगठन के बीच में तनातनी जारी है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा जनजागरण अभियान चल रही है तो दूसरी तरफ देश भर में मु्स्लिम संगठन ‘वक्फ बचाव अभियान’ के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नेतृत्व में दिल्ली में तमाम मुस्लिम संगठन दिल्ली में वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम संगठन पहले से विरोध कर रहे हैं और अब AIMPLB के नेतृत्व में एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेंगे.
दिल्ली में रहेगा आंदोलन जारी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड स्पष्ट रूप से कह चुका है कि जब केंद्र सरकार वक्फ एक्ट वापस नहीं लेती है, तब तक दिल्ली में आंदोलन जारी रहेगा. दिल्ली में बुलाए गए आंदोलन को देखते हुए लग रहा है कि मुस्लिम संगठन इस केंद्र के खिलाफ आरपार के खेल के मूड में दिख रहे हैं. इसी बीच AIMPLB ने दिल्ली के तालकटोरा ग्राउंड में ‘तहफ्फुज-ए-औकाफ कारवां’ के नाम से बड़ा आयोजन करने जा रहा है. इस स्टेडियम में देश भर से मुस्लिम संगठन आएंगे और कानून का विरोध करेंगे. इसके अलावा इस आंदोलन में राजनीतिक शख्सियत के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे. वहीं, सोमवार को जमात-ए-इस्लामी हिंद ने वक्फ एक्ट 2025 को निरस्त करने का आह्वान किया था.

निरस्त करने का किया आह्वान
दूसरी तरफ सोमवार को जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नए वक्फ कानून को निरस्त करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने AIMPLB के नेतृत्व में इस कानून के खिलाफ आंदोलन का समर्थन किया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने संशोधित कानून के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट आश्वासन दिया है कि वह 5 मई, 2025 तक वक्फ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित किया जाएगा और न ही वक्फ बोर्ड में किसी प्रकार की नियुक्तियां करेगा. जमात-ए-इस्लामी हिंद ने वक्फ कानून को निरस्त करने की मांग की है. साथ ही जमात ने बुद्धिजीवियों, लोकतांत्रिक संस्थाओं और नागरिकों से कानून के निहितार्थों के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- ‘संसद सर्वोच्च, सांसद तय करेंगे संविधान’, कोर्ट की भूमिका पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़