IMD Weather Update: देशभर में सक्रिय मॉनसून ने कई राज्यों में परेशानी खड़ी कर दी है. एक तरफ जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है तो वहीं, बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
26 July, 2024
IMD Weather Update: सावन के आगमन के साथ ही Delhi-NCR समेत देशभर में मॉनसून सक्रिय हो गया है. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इस बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है तो बाढ़ और जलभराव ने लोगों की मुसीबत दोगुनी कर दी है. गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में जलभराव ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. दुकानों के साथ-साथ घरों में भी पानी भर गया है. हालात को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (National Disaster Response Force) को मैदान में उतरना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र में बुरा हाल
मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का असर देखा जा रहा है. बारिश के चलते महाराष्ट्र के कई जिलों में गुरुवार से ही हालत गंभीर बनी हुई है. बारिश की वजह से अब तक पुणे जिले में 4 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर जगह जगह पानी भरा हुआ है. ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुर्ला और घाटकोपर स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. मायानगरी की लाइफलाइन लोकल ट्रेन काफी देरी से संचालित हो रही है.
देहरादून में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा उत्तराखंड के देहरादून जिले में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करने के मद्देनजर 26 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. जिला मजिस्ट्रेट सोनिका ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जिले में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने को लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
गुजरात में तेज बारिश की संभावना
उधर, मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कई राज्यों में हल्की बारिश की चेतावनी
स्काईमेट के अनुसार के अनुसार, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. वहीं, राजस्थान, बिहार, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः Weather Update : वीकेंड पर Delhi-NCR में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert