Weather Forecast 22 November 2024: पूरे भारत के मौसम के मिजाज में तब्दीली आ चुकी है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड शुरू हो चुकी है. इस बीच पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.
Weather Forecast 22 November 2024: दिल्ली और एनसीआर के शहरों के साथ-साथ उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में ठंड शुरू हो चुकी है. सुबह और शाम के अलावा अब दिन में भी हल्की ठंड होने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली में गुरुवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, ठंड का यह दौर लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में इसमें लगातार इजाफा होगा. ठंड के साथ कोहरा भी उत्तर भारत के लोगों को परेशान कर रहा है. IMD ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कोहरे को देखते हुए लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है तो वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है. IMD ने तमिलनाडु और केरल में आगामी 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई है.
Weather Forecast 22 November 2024 : दिल्ली में 10 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
बढ़ती ठंड का असर दिल्ली-एनसीआर में नजर आ रहा है. लोग सुबह और शाम को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. इस बीच दिल्ली में गुरुवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही और इस दौरान न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD ने शुक्रवार को हल्के कोहरे का अनुमान लगाया है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, इससे पहले बुधवार को रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल इसी अवधि के दौरान 2023 में तापमान गिरकर 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस हो गया था.
Weather Forecast 22 November 2024 : राजस्थान में तेजी से बढ़ रही ठंड
राजस्थान में ठंड ने तेजी से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, फतेहपुर में 6.7 डिग्री, संगरिया और भीलवाड़ा में 9.7 डिग्री सेल्सियस और करौली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, राजस्थान के माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने कई जगहों पर कोहरे की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के कई इलाकों में कब नहीं आएगा पानी, नोट कर लें दिन और तारीख
Weather Forecast 22 November 2024 :देश के किन राज्यों में होगी बारिश ?
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ( Skymet Weather) के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, केरल, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और गिलगित बाल्टिस्तान के अलावा सिक्किम और दक्षिण असम में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, IMD की ओर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के अहम राज्य मेघालय और मणिपुर में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में गिरेगा पारा, कहां होगी बारिश? कोहरा कहां करेगा परेशान; जानें IMD का अपडेट