West Bengal Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के तहत सोमवार सुबह से मतदान जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने केंद्रीय बलों पर वोट डालने रोकने का आरोप लगाया है.
20 May, 2024
West Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में 20 मई (सोमवार) सुबह 7 बजे से ही लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य में 42 लोकसभा क्षेत्र हैं, जिसमें सोमवार को 7 पर मतदान हो रहा है. इस बीच TMC उम्मीदवार विश्वजीत दास ने दावा किया कि बैंगन के गोपालनगर गिरिबाला प्राइमरी स्कूल बूथ पर तैनात केंद्रीय बलों की तरफ से पोलिंग बूथ के अंदर जाने से उन्हें रोका गया.
केंद्रीय बलों पर भी लगाया आरोप
इसके बाद विश्वजीत दास ने इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की. बताया जा रहा है कि विश्वजीत दास को पोलिंग बूथ पर केंद्रीय बलों के साथ बहस करते भी देखा गया. उधऱ, TMC उम्मीदवार विश्वजीत दास ने कहा कि केंद्रीय बल वही करेंगे जो BJP उनसे करने के लिए कहेगी. यदि उम्मीदवार पीठासीन अधिकारी से बात करता है तो मना करेंगे, क्योंकि ये केंद्रीय बलों द्वारा नियंत्रित हैं जो BJP के इशारे पर काम करते हैं.
टीएमसी पर BJP कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप
बता दें कि पश्चिम बंगाल के आरामबाग के रामचंद्रपुर इलाके में रविवार रात ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसमें राजहाटी नंबर वन ग्राम पंचायत के उपप्रमुख तपन बाग सहित 4 BJP कार्यकर्ता घायल हो गए. BJP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत BJP की तरफ से संचालित है, इसलिए TMC के गुंडों ने उन पर हमला किया.
TMC कार्यकर्ताओं के विरोध का करना पड़ा सामना
हुगली निर्वाचन क्षेत्र से BJP की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को TMC विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जब वह मतदान बूथ की ओर जा रही थी. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद BJP सांसद अपनी कार से उतरीं और जवाबी नारे लगाए.
यह भी पढ़ें : Delhi Weather Updates: भीषण गर्मी और हीट वेव से दिल्ली-एनसीआर के लोग परेशान, IMD ने जारी किया अलर्ट