Delhi Coaching Centre Incident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद MCD अब उन कोचिंग सेंटरों को सील कर रही है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
29 July, 2024
Delhi Coaching Incident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही इस घटना में सात लोग भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके अलावा छात्रों की मौत के बाद अब MCD ने बड़ा एक्शन लिया है. कुल मिलाकर अव्यवस्था ने देश के 3 होनहारों को ‘मौत’ दे दी. ये तीन छात्र जिंदगी बेहतर बनाने के लिए पढ़ रहे थे, जो बड़े होकर अपने मां-बाप को सहारा देना चाहते थे. आइए जानते हैं उन 3 छात्रों के बारे में जिनकी इस घटना में मौत हो गई.
कौन थे वो तीन छात्र ?
पुलिस ने तीनों ही मृतक छात्रों की पहचान करते हुए बताया कि मरने वालों में 2 लड़कियां और 1 लड़का शामिल था. जिनकी अब पहचान की जा चुकी है. मृतक छात्रा श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी. श्रेया की उम्र 25 साल थी. वहीं, दूसरी छात्रा तान्या सोनी तेलंगाना की रहने वाली थी. तान्या की उम्र भी 25 साल ही बताई जा रही है. तीसरा मृतक छात्र नवीन दल्विन, जो 24 साल का था, जिसकी पहचान केरल के एर्नाकुलम निवासी के रुप में हुई है. तीनों की पढ़ने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास रहते थे.
MCD का बड़ा एक्शन
इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वो MCD से नालों की सफाई और क्षेत्र में किए गए निरीक्षणों की संख्या के बारे में भी ब्योरा मांगेंगे. साथ ही सूत्रों ने कहा कि पुलिस MCD से अधिभोग प्रमाणपत्र भी मांगेगी, जहां बेसमेंट के मालिक ने कथित तौर पर कहा था कि इसका इस्तेमाल पार्किंग और घरेलू भंडारण के लिए किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि मालिक एक पुस्तकालय के लिए तहखाने का उपयोग कर रहा था और पहुंच को विनियमित करने के लिए एक बायोमेट्रिक प्रणाली भी स्थापित की थी.
यह भी पढ़ें : Delhi Coaching Center Tragedy : कोचिंग सेंटर हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानिये पूरी क्रोनोलॉजी