Home National कौन हैं रंगभेद को लेकर भावुक पोस्ट कर चर्चाओं में आई शारदा मुरलीधरन ? हर तरफ हो रही चर्चा

कौन हैं रंगभेद को लेकर भावुक पोस्ट कर चर्चाओं में आई शारदा मुरलीधरन ? हर तरफ हो रही चर्चा

by Live Times
0 comment
Who Is Sharda Murlidharan

Who Is Sharda Muralidharan : मुख्य सचिव ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में किसी ने उनके और उनके पति के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा था कि उनका कार्यकाल उतना ही काला है, जितने उनके पति सफेद थे.

Who Is Sharda Muralidharan : केरल की मुख्य सचिव आईएएस शारदा मुरलीधरन ने रंगभेद को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काले रंग को बेवजह बदनाम किया जाता है, जबकि यह ब्रह्मांड का सर्वव्यापी सत्य है. सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने नस्लीय और लिंग आधारित पूर्वाग्रहों पर खुलकर बात की, जिससे इस विषय पर बड़ी बहस छिड़ गई है.

शारदा मुरलीधरन ने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अपने काले रंग की वजह से कमतर महसूस कराया जाता था. उन्होंने लिखा, “जब तक मेरे बच्चों ने यह एहसास नहीं कराया कि काला रंग भी खूबसूरत है, तब तक मैं खुद को कम आंकती रही.”

काले रंग को लेकर की गई थी टिप्पणी

मुख्य सचिव ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में किसी ने उनके और उनके पति के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा था कि उनका कार्यकाल उतना ही काला है, जितने उनके पति सफेद थे. इस टिप्पणी पर उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि काले रंग को नकारात्मकता से जोड़ना गलत है और समाज को अपनी सोच बदलनी चाहिए.

कौन हैं शारदा मुरलीधरन?

आईएएस शारदा मुरलीधरन 1990 बैच की अधिकारी हैं और सितंबर 2024 में केरल की मुख्य सचिव बनीं. उनसे पहले उनके पति डॉ. वी. वेणु इस पद पर थे. वह 2006 से 2012 तक केरल सरकार के कुदुम्बश्री मिशन की निदेशक रहीं, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और गरीबी उन्मूलन था. इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2013 तक भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया. 2014 से 2016 तक वह पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहीं और ग्राम पंचायत विकास योजनाओं (GPDP) को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें..ईद की सेवइयां खिलाने के लिए, होली की गुजिया भी खानी होगी! CO के बयान से गरमाई सियासत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00