Delhi News : अधिकारियों की तरफ से 20 मई को DDA को निर्देश दिया था कि निर्माण स्थलों पर मजदूरों को पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि वे हाइड्रेटेड रह सकें.
29 May, 2024
Delhi News : दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण तापमान के सभी रिकॉर्ड टूट रहे हैं, हर एक दिन मौसम विभाग सूचना दे रहा है कि कभी 49 तो कभी 50 डिग्री पर तापमान पहुंच रहा है. इसी बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को निर्देश दिया कि शहर में भीषण गर्मी के मद्देनजर निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सवेतन अवकाश दिया जाए. बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 20 मई से ही मजदूरों को तीन घंटे अवकाश लागू कर दिया गया है और यह तब तक लागू रहेगा जब तक तापमान 40 डिग्री के नीचे नहीं आ जाता है.
मजदूरों को पिलाया नारियल पानी
अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने 20 मई को DDA को निर्देश दिया था कि निर्माण स्थलों पर मजदूरों को पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि वे हाइड्रेटेड रह सकें. उन्होंने निर्देश दिया है कि मुख्य सचिव तुरंत पीडब्ल्यूडी, डीजेबी, आईएंडएफसी, MCD, NDMC, बिजली विभाग, DUSIB के अधिकारियों की बैठक बुलाएं और मजदूरों तथा पर्यवेक्षी कर्मचारियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें.
बस डिपों पर की जाए मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था
इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बस यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए बस डिपो पर पीने के पानी से भरे मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था की जाए, एसटीपी के उपचारित पानी के टैंकरों को सड़कों पर छिड़काव के लिए तैनात किया जाए, लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदूषण से निपटने के लिए ऊंची इमारतों और सड़कों पर स्थापित पानी के छिड़काव को सक्रिय किया जाए.