UP Budget 2025: वर्ष 2025 -2026 के बजट में प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए ज्यादा ध्यान दिया है. इस कड़ी में योगी सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है.
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना का नाम रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना है. इसके तहत मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कूटी दी जाएगी. इस योजना के लिए करीब 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. सरकार की मानें तो गांव में कई लड़कियां स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं. इसमें कई बार घर से कॉलेज की दूरी ज्यादा होना बड़ी वजह होती है. ऐसे में स्कूटी मिलने से उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी.
1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन
वहीं, दूसरी तरफ 84.38 करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित किया गया. लखपति महिला योजना के अंतर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों को पहचान की गई है. दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं.
रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किए जाने हेतु ₹400 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है… pic.twitter.com/f9N4pPSPpz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 20, 2025
सात जिलों में खुलेंगे महिला छात्रावास
यहां बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के लिए योगी सरकार ने बजट में विशेष व्यवस्था की है. 2980 करोड़ रुपये निराश्रित महिला पेंशन योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन के भुगतान पर खर्च होंगे. वहीं, 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए दी है. इसके अलावा 7 जिलों वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों का निर्माण करने वाली है.
विदेश में पढ़ाई का सुनहरा मौका
इस मुद्दे पर बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कई लड़कियां स्कूल के बाद इसलिए पढ़ाई छोड़ देती हैं क्योंकि कॉलेज काफी दूर हो जाता है. इसके समाधान के लिए स्कूटी का वितरण उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद करेगा. इसके अलावा, उच्च शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति के लिए 2 करोड़ रुपये दिए हैं. हर साल पांच प्रतिभाशाली छात्राओं को विदेश में पढ़ाई करने का भी मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Champion Trophy 2025: शुभमन गिल ने रचा इतिहार, बांग्लादेश को दिया करारा दर्द; किया ये कारनामा