Youtuber Praveen Kidnapping Case: गाजियाबाद में यूट्यूबर प्रवीण (youtuber praveen) के अपहरण का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने उसके करीबी को गिरफ्तार किया है.
08 September, 2024
Youtuber Praveen Kidnapping Case: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यूट्यूबर को किडनैप करने का मामला सामने आया. शिकायत मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पीड़ित यूट्यूबर की तलाश तेज कर दी और दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही किडनैपर को मथुरा से सुरक्षित छुड़ा लिया. गाजियाबाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, जिले के विजय नगर थाना पुलिस ने यूट्यूबर प्रवीण (35) का किडनैप करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राहुल, मनीष, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, हितेश और मनोज के रूप में हुई है.
क्यों किया यूट्यूबर का अपहरण ?
राजेश कुमार सिंह ने इस पूरे मामले में जानकारी दी कि यूट्यूबर प्रवीण (youtuber praveen) का करीबी राहुल जुए में बड़ी रकम हार गया था. उस पर पैसे लौटाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रवीण का किडनैप कर उससे पैसे ऐंठने की योजना बनाई. राहुल जानता था कि youtuber praveen के पास पैसे हैं और परिवार के लोग किडनैप करने के बाद उसके लिए पैसे आराम से दे देंगे. अपहरण की शिकायत मिलने पर गाजियाबाद ने यूट्यूबर प्रवीण की तलाश तेज कर दी. इसके बाद कार्रवाई की कड़ी में मनीष और सुरेंद्र प्रवीण को मथुरा ले गए, जहां पुलिस ने उसे बचा लिया.
बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमने प्रवीण के किडनैप के आरोप में मनीष (38) और सुरेंद्र (32) को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपितों की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की मानें तो बचे आरोपियों की तलाश के लिए टीमें संभावित जगहों पर भेजी गई हैं.
यह भी पढ़ें: Vinesh के ससुराल पहुंची Live Times की टीम, जानें लोगों ने रेसलर को क्यों कहा ‘पैराशूट कैंडिडेट’