10th International Yoga Day : 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में मनाया जा रहा है.
21 June, 2024
10th International Yoga Day: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत समेत कई देशों में मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग किया. योग दिवस के मौके पर हजारों लोग सेंटर के बाहर बने ग्राउंड में डल झील के किनारे योग करते दिखाई दिए. इस साल योग दिवस की थीम ‘Yoga For Self and Society’ है.
पीएम मोदी ने भी किया योग
योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- हम 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मना रहे हैं. मैं सभी से इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. योग शक्ति, अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देता है. श्रीनगर में इस वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होना अद्भुत है.’
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल संग किया योग
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘योग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है. 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. प्रदेश वासियों से अपील है कि योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं, यह आपके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है.’
पुष्कर सिंह धामी ने दिया लोगों को संदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी योग किया और लोगों को संदेश दिया कि योग आपके स्वास्थ्य और जीवन के लिए बेहद जरूरी है.
भारतीय सेना के जवानों ने भी मनाया योग दिवस
भारतीय सेना के जवानों ने भी 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया.सेना की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में जवानों को रेगिस्तान में योग करते देखा गया.