14 दिसंबर 2023
संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने सरकार से जवाब की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। बाद में सदन में आसन की अवमानना और अनादर के लिए विपक्ष के 14 सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। दरअसल हंगामे के करण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। बाद में सदन को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
निलंबित होने वालों में कांग्रेस के सदस्य टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर हैं। जबकि डीएमके की कनिमोई और एस आर प्रतिबन, सीपीएम के एस वेकटेशन और पी आर नटराजन और सीपीआई के के. सु्ब्बारायन हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्या कहा ?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक की जो घटना बुधवार को घटी है उसे लेकर हम सब चिंतित हैं और संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की होती है। हमने संसद की सुरक्षा के मसले पर आगे फिर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि गलत परिपाटी मत डालिए। पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसे लेकर फिर चर्चा करेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने क्या कहा ?
वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम सब सहमत हैं कि बुधवार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं और लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक थी। लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी सदस्य से राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि संसद में सुरक्षा में चूक की इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं और उस समय के लोकसभा अध्यक्षों के निर्देशानुसार मुद्दों पर कार्रवाई की जाती रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा ?
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा कि ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे लोकतंत्र के मंदिर संसद की सुरक्षा को खतरे में डालने के बाद भाजपा अब आवाज उठाने वाले पर ही वार कर रही है। 15 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करना लोकतंत्र का निलंबन है।’
Latest News
- भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
- चुनाव से पहले लोगों का दिल जीतना जरुरी
- मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।