Live Times News : भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आप अहम सूचना और जानकारी से महरूम रह गए हैं तो हम आपके लिए लेकर आए चुनिंदा खबरें. जुड़े रहें लाइव टाइम्स न्यूज के साथ.
31 May, 2024
देश की अर्थव्यवस्था ने भरी रफ्तार, 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी जीडीपी
देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी है. इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6.2 प्रतिशत थी. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तुलना में मार्च तिमाही की वृद्धि रफ्तार में नरमी आई है. दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 8.6 फीसदी की उच्च दर से बढ़ी थी.
कोर्ट ने बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोपित और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बिभव को तीन दिन की पुलिस कस्टडी की अवधि खत्म होने के बाद पेश किया गया था. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली दिल्ली पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली.
बिहार में लू लगने से 10 चुनाव कर्मियों सहित 14 की मौत
संबंधित अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर को बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार में लू लगने से 10 पोलिंग कर्मियों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. डिजास्टर मैनेंजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मौतें भोजपुर में हुईं। वहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक की मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चार दूसरे लोगों की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि मृतकों के परिवारों को मुआवजा राशि देने की कार्रवाई जारी है. वहीं, लू के कारण सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र आठ जून तक बंद कर दिए गए हैं.
बुखार और हाई बीपी के कारण 13 चुनाव कर्मियों की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में तैनात तेरह चुनाव कर्मियों की तेज़ बुखार और हाई बीपी के कारण एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. मरने वालों में सात होम गार्ड के जवान भी शामिल हैं. जब उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया तो उन्हें तेज बुखार और हाई बीपी था.
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- पूरे 10 साल ध्यान भटकाया जिस आदमी ने अब वो मेडिटेशन लगाने चले गए. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान को ‘सेवन स्टार करार दिया. उन्होंने कहा कि मेडिटेशन के पलों को कैद करने के लिए अलग अलग कैमरे लगाए गए थे.
विदेशी मुद्रा भंडार दो अरब डॉलर से घटकर 646.67 पर पहुंचा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 मई को समाप्त हफ्ते में 2.03 अरब डॉलर घटकर 646.67 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. इससे पहले के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.55 अरब डॉलर की तेजी के साथ 648.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 24 मई को विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.51 अरब डॉलर घटकर 567.49 अरब डॉलर रह गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घटने- बढ़ने का प्रभाव शामिल होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 48.2 करोड़ डॉलर घटकर 56.71 अरब डॉलर रह गया.
पानी की किल्लत के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार
बीजेपी दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को दिल्ली में जल संकट के लिए “अरविंद केजरीवाल के किए गए भ्रष्टाचार” को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हरियाणा से छोड़े जाने वाले पानी का दिल्ली सरकार के जरिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने राजधानी की सत्तारूढ़ सरकार और “टैंकर माफिया” के बीच मिलीभगत की ओर भी इशारा किया. दिल्ली बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जल संकट को लेकर शुक्रवार को शहर के शहीदी पार्क से सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाला.
ट्रीसा जॉली और गायत्री सेमीफाइनल में पहुंचीं
भारतीय शटलर जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने शुक्रवार को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में दुनियार की नंबर छह कोरियाई जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही योंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ट्रीसा और गायत्री ने शानदार वापसी करते हुए पहला सेट 18-21 से हारने के बाद अंतिम दो सेट 21-19 और 24-22 से जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट के अपने पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई है
आईबीए से अलग हुआ भारत, विश्व मुक्केबाजी से जुड़ा
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को निलंबित आईबीए से नाता तोड़ लिया और ओलिंपिक में खेल के भविष्य को लेकर खतरे से निपटने के लिये विश्व मुक्केबाजी से जुड़ गया. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने महीनों पहले चेताया था कि अगर राष्ट्रीय महासंघ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) से जुड़े रहे तो 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से इस खेल को हटाया जा सकता है.
ट्रीसा जॉली और गायत्री सेमीफाइनल में पहुंचीं
भारतीय शटलर जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने शुक्रवार को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में दुनियार की नंबर छह कोरियाई जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही योंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ट्रीसा और गायत्री ने शानदार वापसी करते हुए पहला सेट 18-21 से हारने के बाद अंतिम दो सेट 21-19 और 24-22 से जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट के अपने पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जापानी जोड़ी नामी मात्सुयामा और चिहारू शिफा, इंडोनेशियाई जोड़ी अप्रियानी राहायु और सिती फादिया सिल्वा रामधंती के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विजेता जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सेमीफाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला शनिवार को भारतीय जोड़ी से होगा.