लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार शाम को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों का नाम है। दूसरी सूची में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने असम के साथ-साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन-दीव की सीटों के लिए 43 उम्मीदवारों का एलान किया है। दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए 10-10 और असम के लिए 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसके अलावा, गुजरात से 7, उत्तराखंड से 3 और दमन-दीव से 1 उम्मीदवार का कांग्रेस की ओर से किया गया है।
सबसे अधिक टिकट ओबीसी वर्ग को
कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में 10 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, जबकि 13 कैंडिडेट अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, जबकि 10 अनुसूचित जनजाति और 9 अनुसूचित जन जाति से हैं। 43 उम्मीदवारों में 1 मुस्लिम और 4 महिला उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इस सूची में 25 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं, वहीं 8 उम्मीदवारों की आयु 51 से 60 वर्ष के बीच है। इस सूची 10 प्रत्याशी 61 और 70 वर्ष के हैं। वहीं, 8 मार्च को आई कांग्रेस की पहली सूची में 39 उम्मीदवारों में से 15 सामान्य वर्ग से हैं। इसके अलावा, 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं।
नकुलनाथ को मिला टिकट
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन अब यह तय हो गया है कि पिता और पुत्र दोनों कांग्रेस का ही हिस्सा रहेंगे।
8 मार्च को आई थी पहली सूची
गौरतलब है कि शुक्रवार (8 मार्च) को कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आई थी और इस सूची में कुल 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान हुआ था। कांग्रेस की पहली सूची में केरल से 16 जबकि 7 कर्नाटक से उम्मीदवारों का एलान हुआ था। वहीं, 6 छत्तीसगढ़ से और 4 तेलंगाना से उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इसके अलावा, पूर्वोत्तर के अहम राज्य मेघालय से 2 और नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और लक्षद्वीप से 1-1 नाम उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं देश के वो 5 प्रधानमंत्री, जिनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा