State Assembly Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी ने आगामी 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.
17 June, 2024
State Assembly Election 2024 : चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में अपने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी का एलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसदों के नाम हैं.
प्रभारियों की लिस्ट सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि इस साल जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं और ये चुनाव आर्टिकल 370 में विशेषाधिकार खत्म करने के बाद कराए जा रहे हैं. ऐसे में BJP के लिए यह चुनाव काफी अहम माने जा रहें हैं.
भूपेंद्र यादव के हाथ में महाराष्ट्र की कमान
महाराष्ट्र में MVA से लोकसभा चुनाव 2024 में मात खाने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP काफी एक्टिव दिख रही है. राज्य में MVA काफी मजबूती के साथ लोगों के सामने मुद्दों को लेकर जा रही है. ऐसे में BJP ने आगामी चुनाव के लिए प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है और कहा जा रहा है कि इसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. BJP की तरफ से जारी की गई लिस्ट में चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह-प्रभारी के रूप में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई है.
हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान पर जताया भरोसा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव को राज्य का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. दूसरी तरफ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए BJP ने केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी बनाया है, जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा को सह-प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.
जम्मू-कश्मीर की कमान संभालेंगे जी. किशन रेड्डी
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को बनाया गया है. BJP ने यहां पर अपना सह-प्रभारी नियुक्त नहीं किया है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में BJP के ऊपर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.
ये भी पढ़ें- Darjeeling Train Accident Live: पश्चिम बंगाल पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राहत और बचाव कार्य जारी