27 February 2024
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों में हल-चल तेज हो गई है। इसी दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। दरअसल, उम्मीदवारों के नाम के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इमरान हुसैन, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, गोपाल राय, आतिशी और राखी बिडलान शामिल हुए।
सीएम केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, पूर्वी दिल्ली जनरल केटेगरी सीट है। यहां से हमने अनुसूचित जाति (SC) समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। कोई पार्टी जनरल सीट से SC समाज को टिकट नहीं देती। बाबा साहिब के सपने को सिर्फ आप पूरा कर रही है। कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद ग़रीब परिवार से आते हैं। अभी वो कोंडली विधानसभा से MLA हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
पंजाब में भी जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर गोपाल राय ने इन सभी कैंडिडेट्स के नामों के ऐलान की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि, मकसद यही है कि आप के हिस्से में जो सीटें आई हैं, सभी कैल्कुलेशन के बाद ये फैसला लिया गया कि देश और संविधान बचाने के लिए हर सीट को जीतना जरूरी है। हमारे 10 कैंडिडेट घोषित किए जा चुके हैं। आगे पंजाब के लिए भी जल्द ही कैंडिडेट्स के नाम सामने आएंगे।