AAP New Office: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने ऑफिस का पता बदल लिया है. रविवार से दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित अपने पुराने मुख्यालय को खाली करना शुरू कर दिया है.
11 August, 2024
AAP New Office: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मुख्यालय का पता अब बदल लिया है. उसका अब नया पता 1-पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा. आम आदमी पार्टी रविवार से दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित अपने पुराने मुख्यालय को खाली करना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से दिए नए भवन में आम आदमी पार्टी ने अपना बोर्ड भी लगा दिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम अब नए कार्यालय में होंगे
आम आदमी पार्टी अब अपनी सभी बैठकें, प्रेस वार्ता व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नए मुख्यालय में ही करेगी. गौरतलब है कि रविवार को ही नए मुख्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आप के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हो सकती है. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर सकते हैं.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद मिला नया कार्यालय
बता दें कि गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की हकदार हो गई थी. पिछले साल चुनाव आयोग ने इसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद लुटियंस क्षेत्र में एक नया कार्यालय आवंटित किया गया. नया कार्यालय AAP के मुख्यालय का पांचवां पता होगा. अपने शुरुआती दिनों में पार्टी गाजियाबाद से काम कर रही थी और बाद में कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास एक बंगले में चली गई थी. इसके बाद पार्टी ने अपना कार्यालय पटेल नगर और फिर 206, राउज एवेन्यू में बना लिया था.
यह भी पढ़ें: क्या CM केजरीवाल पर चलता रहेगा मानहानि का मुकदमा? SC में सोमवार को होगी सुनवाई