Home National Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना के बाद बड़ा भाई भी अरेस्ट, युवा कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म का आरोप

Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना के बाद बड़ा भाई भी अरेस्ट, युवा कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म का आरोप

by Rashmi Rani
0 comment
Charge of sodomising on Suraj Revanna

charge of sodomising on Suraj Revanna: सेक्स वीडियो केस में जेल में बंद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई सूरज रेवन्ना के खिलाफ Sodomi (पुरुष के साथ अप्राकृतिक संबंध) का केस दर्ज हुआ है.

23 June, 2024

Charge of sodomising on Suraj Revanna: सूरज रेवन्ना JDS का विधान पार्षद है. आरोप है कि सूरज रेवन्ना ने 16 जून की शाम होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा में फार्महाउस में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता चेतन के.एस. के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए. इस मामले में सूरज रेवन्ना के खिलाफ पुलिस ने अप्राकृतिक यौनाचार (Sodomi) का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. ठोस सबूत मिलने के बाद पुलिस ने सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है.

वसूली के लिए फर्जी केस- सूरज रेवन्ना

अपने साथ हुए दुष्कर्म को लेकर पुलिस में शिकायत चेतन ने तत्काल कर दी थी. इसी के बाद पुलिस एक्टिव हुई थी. लेकिन सूरज रेवन्ना ये कहता रहा कि उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उन्हें फसाने की कोशिश की जा रही है. सूरज रेवन्ना ने आरोप लगाया कि चेतन के.एस ने उससे 5 करोड़ रुपये मांगे थे जो उन्होंने नहीं दिए. इसी वजह से उसने झूठा आरोप लगाया. पुलिस ने सूरज रेवन्ना के करीबी शिवकुमार की शिकायत पर चेतन के खिलाफ भी जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था.

सूरज रेवन्ना के खिलाफ मिले सबूत

हालांकि सुरज रेवन्ना और उसके करीबी लगातार ये आरोप लगाते रहे कि चेतन उन्हें पैसे के लिए धमकी दे रहा था. उसने 5 करोड़ की रकम घटाकर 2 करोड़ भी कर दी थी. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को ऐसे सबूत मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने JDS MLC सूरज रेवन्ना के खिलाफ IPC की धारा- 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया.

प्रज्वल रेवन्ना के बाद बड़ा भाई जेल में

सूरज रेवन्ना JDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना का बड़ा भाई है. प्रज्वल रेवन्ना अभी पुलिस हिरासत में है. उन पर कई महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. प्रज्वल रेवन्ना को 31 मई को गिरफ्तार किया गया था. ये मामला सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग गया था, लेकिन जैसे ही वो जर्मनी से लौटा उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस केस में प्रज्वल के पिता एच.डी. रेवन्ना और मां भवानी जमानत पर बाहर हैं.

यह भी पढ़ें : NEET PG Exam Postponed: अब NEET PG परीक्षा भी हुई स्थगित, 11 घंटे पहले किया एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00