26 Feb 2024
Lok Sabha Election 2024: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है, इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। राहुल गांधी भी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि देश का युवा अपनी कड़ी मेहनत के बाद सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जा रहा है और उसे शहीदी का भी दर्जा नहीं दिया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने शुरुआत से ही अग्निपथ योजना का विरोध किया है, क्योंकि यह सेना के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
अग्निपथ योजना का हमने शुरू से ही विरोध किया – सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कांग्रेस के मंच से प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की गई थी, जैसा की आप लोग जानते हैं कि 10 साल के कार्यकाल के दौरान बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कोई संवाद और चर्चा नहीं की गई है। अग्निपथ योजना को लेकर सरकार की तरफ से एकतरफा निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया था कि सेना की जो औसत आयु है वो काफी ज्यादा हो रही है। यह मूलत:पैसा बचाने के लिए किया गया था। डिफेंस खर्चा हमारा बढ़ रहा है, लेकिन कल-परसो यह कहा गया कि हम डिफेंस एक्सपोर्ट्स से बहुत पैसा कमा रहे हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि हम लगातार आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
‘नौजवान सैनिकों को मिले पेंशन और अन्य सुविधा’
उन्होंने आगे कहा कि जब हमारी डिफेंस से इतनी आमदनी हो रही है और हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं तो हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह होगा कि हमारे जो शौर्यवीर जवान हैं उनकी नौकरी, पेंशन और पारिवारिक जिम्मेदारी की सुख सुविधाओं के लिए खर्च करें। सचिन ने कहा कि यह जब से अग्निवीर योजना का क्रियांवयन हुआ तब से कांग्रेस पार्टी ने लगातार इसका विरोध किया है, क्योंकि हमें लगा कि यह चार वर्षों की नौकरी देने के बाद जब उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा तो उसमें 25 फीसदी लोगों को पक्की नौकरी दी जाएगी। बाकी के बचे 75 फीसदी लोगों को रिलीज कर दिया जाएगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि जो आर्म्स फोर्सेज हैं। उनमें 10 फीसदी रिजर्वेशन का प्रावाधान किया गया है।
मोदी सरकार ने खर्च किए कई इवेंट पर पैसे
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में करीब 2 लाख युवा हैं, जिन्हें चयनित किया गया लेकिन जॉइनिंग नहीं दी गई। सरकार ने G20 जैसे आयोजन, प्रधानमंत्री के हवाई जहाज, सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट और उनके प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। लेकिन केवल पैसा बचाने के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करना देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है। हमारा आग्रह है कि जिन युवाओं को चयनित किया गया था, उन्हें नौकरी दी जाए।
सरकार ने नहीं दी नौजवानों को जॉइनिंग – दीपेंद्र हुड्डा
वहीं, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में कोविड के दौरान और उससे पहले सेना की कई भर्तियां पूरी हो चुकी थी, इनमें केवल जॉइनिंग बाकी थी। लेकिन अग्निपथ योजना आने के बाद सरकार द्वारा चयनित इन नौजवानों को जॉइनिंग नहीं दी गई। इन नौजवानों ने राहुल गांधी से मिलकर अपना दर्द साझा किया था। तभी से राहुल गांधी जी इनकी आवाज लगातार उठा रहे हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर इन चयनित नौजवानों को जॉइनिंग देने की मांग की है। हम इन नौजवानों के साथ हैं। जब तक इनकी जॉइनिंग नहीं होगी,हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे।