Ex Agniveers Reservation and Age Relaxations: रेलवे सुरक्षा बल के प्रमुख मनोज यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के अनुरूप पूर्व अग्निवीरों के लिए उनके संबंधित बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे.
12 July, 2024
Ex Agniveers Reservation and Age Relaxations: केंद्र सरकार की जून 2022 में शुरू की गई अग्निवीर योजना में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसका फायदा अगले कुछ सालों में पूर्व अग्निवारों को मिलने लगेगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और रेलवे सुरक्षा बल सहित कई केंद्रीय सशस्त्र बलों ने पूर्व अग्निवीर सैनिकों (Ex Agniveers) के लिए कांस्टेबल पदों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है. RPF (Railway Protection Force) के महानिदेशक मनोज यादव ने इस एलान की जानकारी दी.
पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण का एलान
मनोज यादव ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को 5 साल की छूट मिलेगी, जबकि उसके बाद उन्हें 3 साल की छूट मिलेगी. साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नहीं ली जाएगी.
क्या है अग्निवीर योजना?
बता दें कि जून, 2022 में केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं की उम्र सीमा को कम करने के मकसद से अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. अग्निपथ योजना में साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार साल के लिए सेनाओं में भर्ती करने का प्रावधान है. साथ ही 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 साल तक बनाए रखने का भी प्रावधान है.
विपक्षी दलों की मांग, खत्म हो अग्निवीर योजना
सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष सरकार पर इस योजना को लेकर शुरू से ही हमलावर रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए इसे खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Agniveer Reservation: BSF में भी पूर्व अग्निवीरों के लिए रिजर्व रहेगा 10 प्रतिशत कोटा, गृह मंत्रालय ने किया एलान