Akhilesh Yadav Speech : बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हार का कारण बना, उसे हटा नहीं पा रहे हैं. इन्हें इस बात का दुख है.
30 July, 2024
Akhilesh Yadav Speech : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बजट पर चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आपको ताकतवर समझते थे, वह उस व्यक्ति को हटा नहीं पा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश में इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना. इस दौरान अखिलेश यादव कई बार सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ बहस के दौरान उलझते हुए भी नजर आए.
‘हार की वजह से नमस्कार करने को तैयार नहीं’
सोशल मीडिया पर BJP का कथित वायरल वीडियो का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह (BJP) उत्तर प्रदेश में हार गए हैं, इसलिए कोई भी नमस्कार नहीं कर रहा है. यही आपकी सबसे बड़ी समस्या बन गई है. उन्होंने कहा कि हमने वह वीडियो देखा है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी से भी नमस्कार नहीं कर रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में सीएम योगी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अभिवादन तक नहीं किया. हालांकि, वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा कि सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी थी.
यूपी में हुआ BJP को नुकसान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि जो लोग खुद को बहुत शक्तिशाली समझ रहे थे, वह उसको नहीं हटा पा रहे है जो हार का सबसे बड़ा कारण बना है. इसके अलावा, अखिलेश यादव ने उन रिपोर्ट्स का दावा किया, जिनमें कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में BJP को यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान होने के बाद मुख्यमंत्री को बदलने पर विचार कर रही है. उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है, बल्कि यह गिरने वाली है.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं, अवैध धर्मांतरण अधिनियम हुआ पारित; अब उम्रकैद तक की होगी सजा