UP News: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलकर आरोपी ने दावा किया कि उसे उसकी जाति के कारण फंसाया जा रहा है. आरोपी पवन यादव ने कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था.
15 August, 2024
UP News: हाल में गोमती नगर इलाके में पानी से भरी सड़क पर चल रही एक महिला के साथ कथित तौर पर भीड़ में खड़े कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की थी. उनमें से एक आरोपी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. अखिलेश यादव से मिलकर आरोपी ने दावा किया कि उसे उसकी जाति के कारण फंसाया जा रहा है. आरोपी पवन यादव ने कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था.
‘चाय पीने गया और पुलिस ने उसे उठा लिया’
न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए आरोपी पवन यादव ने दावा किया कि कोई न कोई व्यक्ति इस मुश्किल में फंस जाता है और शायद मेरा यादव होना ही इसका कारण है. आरोपी ने कहा कि वह घटना के फुटेज में कहीं नहीं दिख रहा है. यादव जाति का होने की वजह से उसे फंसाया था. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित पार्टी की बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोपी का नाम लिए बिना इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि वह (पवन यादव) यहां आया था. वह चाय पीने गया था और पुलिस ने उसे उठा लिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 आरोपियों में पवन यादव और मोहम्मद अरबाज का ही नाम क्यों लिया.
यह भी पढ़ें: Independence Day समारोह में Rahul Gandhi को पीछे बैठाने पर भड़की कांग्रेस, कहा- सरकार में किसी के प्रति सम्मान नहीं
कई पुलिसवालों पर भी गिरी था गाज
बता दें कि विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 आरोपियों में पवन यादव और मोहम्मद अरबाज का नाम लिया था और घोषणा की थी कि उन्हें सद्भावना ट्रेन के बजाय बुलेट ट्रेन का सामना करना पड़ेगा. वहीं, घटना के सिलसिले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रबल प्रताप सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमावत और अंशु जैन को उनके पदों से हटा दिया गया. इसके अलावा, गोमती नगर थाने के SHO दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी ऋषि विवेक, उपनिरीक्षक कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार समेत पूरे पुलिस स्टाफ को निलंबित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Latest News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर क्या बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत