Swati Maliwal assault: स्वाती मालीवाल के साथ कथित मारपीट और बदसलूकी के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास इससे ज्यादा और भी जरूरी चीजें है.
16 May, 2024
Swati Maliwal assault: स्वाती मालीवाल के साथ कथित मारपीट और बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जहां, एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है तो वही अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास इससे ज्यादा और भी जरूरी चीजें है. दरअसल, लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव शामिल हुए. दोनों ने लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की.
अखिलेश यादव ने दिया जवाब
जब केजरीवाल से स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल किया गया तो वो किनारा करते हुए नजर आएं, लेकिन इसी दौरान अखिलेश यादव ने बार बार पूछे जाने पर कह दिया कि इससे ज्यादा और भी जरूरी चीजें है. यह कहकर उन्होंने माइक संजय सिंह की तरफ खिसका दिया और जब संजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने बात को घुमाते हुए मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाले मुद्दा उठा दिया. उन्होंने पूरे मामला को दूसरी तरफ घुमाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन के दौरान मालीवाल के साथ दिल्ली पुलिस की बदसलूकी की बात कही.
स्वाति मालीवाल ने लगाया था यह आरोप
सभी ने स्वाति मालीवाल को लेकर किए गए सवालों को टाल गए. हालांकि संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर किये गये अत्याचार, प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल, महिला पहलवानों की प्रताड़ना जैसे मामलों पर BJP को जवाब देना चाहिए. बता दें कि महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 13 मई यह आरोप लगाया था कि सीएम आवास पर उनके साथ मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी की थी.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal News : अरविंद केजरीवाल बोले, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान और आरक्षण को खतरा