UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में BJP के नेताओं के बीच जारी सियासी हलचल पर भी हमला बोला.
26 July, 2024
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 26 जुलाई को संविधान-मानस्तंभ के स्थापना दिवस के रूप में मनाने का बड़ा निर्णय लिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की ओर से संकल्पित आरक्षण को अपने कोल्हापुर राज्य में लागू किया था. अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया. पोस्ट के कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खरी-खरी सुनाई. उत्तर प्रदेश में BJP के नेताओं के बीच जारी सियासी हलचल पर भी हमला बोला.
‘BJP की सरकार ने जनता को धोखा दिया’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं. अखिलेश यादव ने पहले बिना नाम लिए ही प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग मोहरा बन गये हैं. वह दिल्ली वाले WiFi के पासवर्ड हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप समझ गए होंगे की कौन मोहरा है. सुनने में आया है की मौर्या जी (Keshav Prasad Maurya) मोहरा हैं. दिल्ली के WiFi के पासवर्ड हैं. अगर दिल्ली वाले मिलते हैं तो, लखनऊ वाले मिलने नहीं देते हैं. क्या सरकार ऐसे चलेगी? यूपी ऐसे नहीं चलेगा. उन्होंने दावा किया कि BJP की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.
यह भी पढ़ें: आपातकाल के खिलाफ जिसने लड़ी जंग उसे मिले 50 हजार रुपये पेंशन, JDU नेता केसी त्यागी ने पीएम को लिखा खत
‘खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि BJP वाले संविधान और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. BJP ने हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. हर विभाग को बर्बाद कर दिया है. अखिलेश यादव ने पूछा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है , मुख्य सचिव कौन है और विभागों में कौन कौन बैठा है? उत्तर प्रदेश की जनता को क्या मिला? उन्होंने कहा कि जनता को मेडिकल फैसिलिटी चाहिए, ड्रोन नहीं. BJP का 13 मेडिकल कॉलेज खुलवाने का दावा झूठा निकला. BJP गरीबों के साथ धोखा कर रही है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि BJP सरकार चल नहीं रही है, बस केवल काम चल रहा है. इसका खामियाजा सूबे की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या UP के दोनों डिप्टी CM होंगे बर्खास्त? सपा ने किया बड़ा दावा, ब्रजेश पाठक ने भी एक पोस्ट से बढ़ाया सस्पेंस