Home Election Lok Sabha Exit Poll 2024: अखिलेश यादव ने बताई एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी, कहा – EVM नहीं DM तय करता है नतीजे

Lok Sabha Exit Poll 2024: अखिलेश यादव ने बताई एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी, कहा – EVM नहीं DM तय करता है नतीजे

by Live Times
0 comment
Lok Sabha Exit Poll 2024: अखिलेश यादव ने बताई एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी, कहा EVM नहीं DM तय करता है नतीजे

Akhilesh Yadav on Lok Sabha Exit Poll: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के बाद तमाम मीडिया चैनलों और संस्थानों की ओर से एग्जिट पोल का प्रसारण किया जा रहा है, ऐसे में अखिलेश यादव ने भी एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाई है.

02 June, 2024

Akhilesh Yadav on Lok Sabha Exit Poll: 2024 के लोकसभा चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजे जारी होने लगे हैं. लेकिन असल नतीजे 2 दिन बाद यानी 04 जून को आने हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी समेत I.N.D.I.A. ब्लॉक भी टकटकी लगाए रुझानों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 100 दिने के एजेंडे को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव में BJP समेत एक्जिट पोल पर कटाक्ष किया है.

अखिलेश यादव के ट्वीट से गरमाई सियासत

दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एग्जिट पोल (Lok Sabha Exit Poll 2024) का आधार EVM नहीं DM है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता. एक लांग पोस्ट में अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी भी समझाई है. यहां देखें अखिलेश यादव का पूरा ट्वीट…

एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए:

  • विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.
  • ⁠आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.
  • ⁠इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.
  • ⁠इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.
  • ⁠अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.
  • ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.
  • ⁠भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है.
  • ⁠भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.

I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. I.N.D.I.A. गठबंधन जीत रहा है. इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.

इंडियाकीजीतग़रीबकी_जीत

यह भी पढ़ें : ‘हैदराबाद’ नहीं होगी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा राजधानी, 10 वर्षों के लिए बनाया गया था दोनों की कैपिटल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00