India-US: अमेरिका इस साल के अंत तक एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने यह जानकारी दी है.
23 May, 2024
India-US: अमेरिका इस साल के अंत तक एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने यह जानकारी दी है. एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का ज्वाइंट अर्थ-ऑब्जर्विंग मिशन भी साल के आखिर तक लॉन्च होने की संभावना है. ये मिशन एनआईएसएआर प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाता है. अमेरिकी राजदूत गार्सेटी अमेरिका के 248वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
स्पेस में भेजने की पूरी तैयारी
एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वादा किया था कि वो एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजेगा. उन्होंने कहा कि मिशन ट्रैक पर है और उसे स्पेस में भेजने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों को रिसर्च और क्रिटिकल एमर्जिंग टेक्नोलॉजी के को-ऑर्डिनेशन पर खास ध्यान देना चाहिए ताकि वे एक-दूसरे की ताकत का फायदा उठा सकें. उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने चंद्रयान 3 पर जितनी राशि खर्च की उतनी ही राशि हमने भी चंद्र मिशन पर खर्च की थी.
भारत इस क्षेत्र में बढ़ सकता है आगे
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के पास कुछ क्षमताएं हैं, जो भारत के पास आज भी नहीं है. इसलिए दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा ताकि अपनी क्षमताओं को मजबूत कर सकें. वहीं, नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भारत इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है. बता दें कि भारत ने अमेरिकी कंपनियों को परमाणु रिएक्टर बनाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है. गुजरात और आंध्र प्रदेश में अमेरिकी कंपनियों को परमाणु रिएक्टर बनाने के लिए स्थान दिया गया है.
यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल के समर्थन में निर्भया की मां, कहा- अरविंद केजरीवाल को करनी चाहिए कार्रवाई