Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में चीन भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ले पाई.
09 April, 2024
Amit Shah Assam Visit: लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के दौरे पर हैं. मंगलवार को लखीमपुर में अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रस पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में चीन भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ले पाई, लेकिन देश वो दिन कभी नहीं भूलेगा जब 1962 में चीन ने भारत पर आक्रमण किया था तो उस वक्त के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने असम और अरुणाचल को अकेले छोड़ दिया था.
असम को बाय-बाय कह दिया था
अमित शाह ने लखीमपुर में कहा कि जब चीन ने भारत पर हमला किया तो जवाहर लाल नेहरू ने असम को बाय-बाय कह दिया था, लेकिन यह नरेन्द्र मोदी की सरकार है. चीन एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सका है और यह केवल मोदी सरकार के कारण ही हुआ है. एक समय में डोकलाम में चीन ने थोड़ी हिम्मत की, लेकिन उसे 43 दिन तक रोककर रखा गया और नरेन्द्र मोदी ने उसे वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने बांग्लादेश के साथ देश की सीमा को भी सुरक्षित किया और घुसपैठ को भी रोका है.
कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया
वहीं, मध्य प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं व बहनों के स्नेह और उनके आशीर्वाद से यह साफ-साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं. चार पांच महीने पहले ही आप सबने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है. इसलिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग बीजेपी से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि एक दूसरे से ही लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक कक्षा में 144 छात्र, दुनिया में सबसे निचले स्तर की शिक्षा व्यवस्था : MP मनोज तिवारी