NEET Paper Leak Raw Hearing: विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गुरुवार को सुनवाई करेगा.
18 July, 2024
NEET Paper Leak Hearing: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गुरुवार को अहम सुनवाई करेगा. परीक्षा का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से मुकदमों की अधिकता से बचने के लिए नीट-यूजी विवाद पर विभिन्न हाई कोर्ट में लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुना सकता है.
काउंसलिंग की प्रक्रिया अटकी
गौरतलब है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को देश भर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था और नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स एग्जाम में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाने लगे. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और यही वजह है कि अब तक काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है, इससे छात्र-छात्राएं भी असमंजस में हैं.
मामले सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के अनुसार, गुरुवार (18 जुलाई) की वाद सूची के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इनमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा दायर याचिकाएं भी शामिल हैं, जिसमें मुकदमों की अधिकता से बचने के लिए नीट-यूजी विवाद पर विभिन्न हाई कोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और NEET-UG 2024 के आयोजन में कथित गड़बड़ियों की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी, क्योंकि कुछ पक्षों को केंद्र और NTA के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं. पीठ ने कहा था कि उसे परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच में हुई प्रगति पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से स्थिति रिपोर्ट मिली है.
5 मई को हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर 23.33 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे. यह भी जान लें कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है.]
यह भी पढ़ें : CM सिद्धारमैया ने निजी क्षेत्रों में आरक्षण से जुड़ा पोस्ट हटाया, प्राइवेट कंपनियों ने फैसले पर जताई थी नाराजगी