20 February 2024
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। ठाकुर ने संदेशखालि में हिंसा की ‘रिपोर्टिंग’ कर रहे एक टीवी पत्रकार पर पुलिस की तरफ से की गई कार्यवाई पर ममता सरकार की जोरदार निंदा की।
ठाकुर ने कहा, ‘‘महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पश्चिम बंगाल सरकार मीडिया पर अंकुश लगा रही है। उन्होंने कहा कि ये सरकार प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश कर रही है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
ठाकुर ने कहा कि सूबे की सीएम एक महिला है बावजूद इसके संदेशखालि में महिलाओं की तकलीफों पर उन्होंने आंखें मूंद ली है।
आपको बता दें कि संदेशखालि में पिछले कईं दिनों से टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ महिलाए सड़कों पर उतरी हुई है। इनका आरोप है कि टीएमसी नेता और उसके समर्थकों ने उनकी जमीन हड़पी और महिलाओ का यौन उत्पीड़न भी किया।
राज्यपाल बोस की शांति की अपील
बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा, ‘‘मैं कानून का पालन करने वाले नागरिकों, नागरिक संस्थाओं के नेताओं और सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वो संदेशखालि में ‘शांति यात्रा’ में एकजुट हों। वहां की उन सड़कों पर जाएं जहां अविश्वास, संदेह और अराजकता देखी जा रही है और उनके साथ खड़े हों।’’
बोस ने राजभवन से जारी एक संदेश में कहा, “संदेशखालि की मेरी पीड़ित बहनों को मैं आश्वस्त करता हूं कि हम सब आपके साथ हैं। आपको डरने की जरूरत नहीं है। समाज में आपका उचित स्थान सुरक्षित रहेगा।’’
आपको बता दें कि कल राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संदेशखालि से लौटने के बाद बोस से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल के साथ संदेशखालि के हालातों पर चर्चा की थी।