Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरा विपक्ष एकजुट होकर इसकी कड़ी निंदा कर रहा है. वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर दी है.
23 March, 2024
Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति 2021 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और अब कांग्रेस नेता ने ही सीएम केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर दी है. उन्होंने कांग्रेस के कई उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि एक समय था जब एक हवाला कारोबारी जैन की कथित डायरी में अडवाणी, माधवराव सिंधिया और कमलनाथ जैसे नेताओं के नाम आए थे और उनपर रिश्वत लेने के आरोप लगे,तब उन्होंने नैतिकता का तकाजा देकर तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
इंसानियत के नाते उनके प्रति सहानुभूति है: संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने जीवन के सबसे बड़े संकट से गुजर रहे हैं. इंसानियत के नाते उनके प्रति सहानुभूति है, कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें सार्वजनिक रूप से समर्थन दिया है, लेकिन वे भारतीय राजनीति में नैतिकता की जो नई परिभाषा लिख रहे हैं, उसने मुझे यह पोस्ट लिखने के लिए मजबूर कर दिया. दिल्ली के शराब घोटाले की सच्चाई क्या है, इसका फ़ैसला अदालत को करना है. लेकिन एक मुख्यमंत्री पर इस घोटाले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. उनकी गिरफ़्तारी हुई है. वे कस्टडी में है और मुख्यमंत्री के पद से अभी तक चिपके हुए हैं? यह कैसी नैतिकता है? उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए.
‘सीएम केजरीवाल कुर्सी से चिपके हुए हैं’
कांग्रेस ने नेता ने कहा कि भारत की राजनीति में महज़ 11 साल पुरानी पार्टी राजनीति के पूरी तरह अनैतिक हो जाने की एक मिसाल पेश कर रही है. हम अपने-अपने राजनीतिक कुनबे के हिसाब से पूरी घटना पर स्टैंड ले रहे हैं, पर खतरा यह है कि सीएम केजरीवाल की अपनी कुरसी से चिपके रहने की ज़िद आगे जाकर भारतीय राजनीति को और खोखली कर देगी. इस ख़तरे को राजनीति से ऊपर उठकर भांपने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले की बात है, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरफ़्तारी से पहले पद छोड़कर एक नैतिक आचरण पेश किया था.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने की टिप्पणी, भारत ने जताया सख्त एतराज, कहा- आंतरिक मामले में न करें हस्तक्षेप