26 Feb 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट सत्र के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि देश का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बीते एक वर्ष से जेल में बंद है। उन्होंने विधानसभा मेंमनीष सिसोदिया को सेल्यूट भी किया। बजट सत्र खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर मनीष सिसोदियो की रिहाई की मांग की। इस मौके पर दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देश के सबसे काबिल शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, जिन्होंने ग़रीबों के बच्चों को अच्छे स्कूल और बेहतरीन शिक्षा देने का काम किया। उनको केंद्र की मोदी सरकार ने फर्जी केस में फंसाकर जेल में भेज दिया।
मनीष सिसोदिया को शताब्दियों तक याद किया जाएगा – CM केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को एक साल पूरा हो गया है, उन्होंने आगे कहा कि मनीष पूरी आम आदमी पार्टी और हर सच्चे भारतवासी के लिए प्रेरणा हैं, जो बिना टूटे इन लोगों से लड़ रहे हैं। आज हम सबने राजघाट जाकर पूज्य बापू को पुष्प अर्पित कर ये प्रार्थना की कि तानाशाही और अन्याय के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में मनीष जी को और साहस दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनकी गिरफ्तारी पर दुख व्यक्त नहीं करेंगे बल्कि उन पर गर्व करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि देश का शिक्षा मंत्री कौन हैं, कोई नहीं जानता, लेकिन दिल्ली का शिक्षा मंत्री कौन रहा, वो एक–एक बच्चा जानता है। शिक्षा को राजनीति में एक मुद्दा बनाने के लिए बहुत बड़ा योगदान मनीष सिसोदिया जी का है और उन्हें शताब्दियों तक जाना जाएगा।
मासूम होने के बाद PMLA कानून की वजह से नहीं मिली जमानत
आम आदमी पार्टी ने पोस्ट करते हुए कहा कि PMLA का प्रयोग आज कहां हो रहा है? जेल में डालकर BAIL ना मिले। आप हमसे ये सवाल करेंगे कि अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया तो Bail क्यों नहीं मिल रही है तो उसका केवल एक ही जवाब है, PMLA कानून, जिस कानून में मासूम होने के बाद भी Bail मिलना लगभग असंभव है। ये कानून Terrorism, Drug Trafficking के लिए लाया गया था। बता दें कि 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं।