26 Feb 2024
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज ही के दिन सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने उन्हें याद किया है और कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री 1 साल से जेल में बंद हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में मनीष सिसोदिया को सेल्यूट किया और कहा कि मैं अपने छोटे भाई को आज याद करना चाहूंगा। 26 फरवरी को ही एक झूठे केस में फंसाकर उन्हें गिरफतार कर लिया गया था, लेकिन हम इसका दुख नहीं मनाएंगे, हमें उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सभी खड़े होकर आज उन्हें सेल्यूट करें ।
‘मनीष हर देशभक्त के लिए एक प्रेरणा’
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज ग़रीबों को शिक्षा देने वाला व्यक्ति एक साल से जेल में है। हम उनके संघर्ष को सलाम करते हैं। आज मनीष हर देशभक्त के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पोस्ट करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया जी के साथ जो हो रहा है वो देश के साथ बड़ा दुर्भाग्य है। हमें विश्वास नहीं था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है। देश का शिक्षा मंत्री कौन हैं, कोई नहीं जानता, लेकिन दिल्ली का शिक्षा मंत्री कौन रहा, वो एक–एक बच्चा जानता है। शिक्षा को राजनीति में एक मुद्दा बनाने के लिए बहुत बड़ा योगदान मनीष सिसोदिया जी का है और उन्हें शताब्दियों तक जाना जाएगा।
PMLA का हो रहा गलत प्रयोग
पार्टी ने पोस्ट करते हुए कहा कि PMLA का प्रयोग आज कहां हो रहा है? JAIL में डालकर BAIL ना मिले । आप हमसे ये सवाल करेंगे कि अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया तो Bail क्यों नहीं मिल रही है तो उसका केवल एक ही जवाब है, PMLA कानून, जिस कानून में मासूम होने के बाद भी Bail मिलना लगभग असंभव है। ये कानून Terrorism, Drug Trafficking के लिए लाया गया था।
आपको बता दें कि 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं।