Delhi Water crisis : दिल्ली में जल संकट से लोग परेशान हैं. जहां जल मंत्री आतिशी ने कहा कि कुछ लोग मिलकर दिल्ली में पानी आपूर्ति को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं, तो BJP लगातार दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है.
16 June, 2024
Delhi Water crisis : दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है. एक तरफ बढ़ती गर्मी ने लोगों की जीना मुहाल कर रखा है तो दूसरी तरफ बूंद बूंद पानी का लिए लोग तरस रहे हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि कुछ लोग मिलकर दिल्ली में पानी आपूर्ति को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं. साजिश के तहत जल संकट को और भी गंभीर बनाया जा रहा है. इस मामले में आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक शिकायती चिट्ठी भी लिखी है.
जल संकट साजिश का नतीजा- आतिशी
जल मंत्री आतिशी ने कहा कि ‘पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली है. जांच में पाया गया है कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी किसी ने काट दिया है. इससे ये पता चल रहा है कि पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में आतिशी ने कहा है कि, ‘पानी की पाइपलाइन को ठीक करने में 6 घंटे लग गए. रात 10 बजे तक काम चलता रहा, ऐसे में साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा. जिसका परिणाम यह हुआ कि रविवार को साउथ दिल्ली में तकरीबन 25 प्रतिशत कम पानी पहुंचा.
सड़क पर BJP का लगातार प्रदर्शन
पानी की कमी की वजह से दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिल जारी है. BJP के नेताओं की ओर से आम आदमी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन निकाला गया. BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने रविवार को पानी संकट को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. बांसुरी स्वराज ने कहा कि, ‘ये प्राकृतिक संकट नहीं है, ये एक ऐसा बनावटी संकट है, जो आम आदमी पार्टी की सरकार ने बनाया है.’बांसुरी स्वराज ने ये भी दावा किया कि दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है. हरियाणा से भी ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. बांसुरी ने कहा कि, ‘ ये संकट केजरीवाल के राज में खड़ा हुआ है. साल 2013 में जल बोर्ड 600 करोड़ के मुनाफे में था, लेकिन 1 दशक के शासन में AAP की सरकार ने आज इसे 73 हजार करोड़ के घाटे पर लाकर खड़ा कर दिया है.’
वीरेंद्र सचदेवा बोले केजरीवाल जिम्मेदार
वहीं, दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में संकट के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार जिम्मेदार है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, ‘दिल्ली में पानी का संकट इसलिए है क्योंकि पानी की चोरी हुए, इसकी बर्बादी की गई.’
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश गो-हत्या मामला- मंदिर के अहाते में गाय का कटा सिर फेंकने वाले आरोपी अरेस्ट, घरों पर चला बुलडोजर