Swati Maliwal Assault case: दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरा देश ने देखा है. स्वाति मालीवाल का जो वीडियो आया है वो सच्चाई के खिलाफ है.
17 May, 2024
Swati Maliwal Assault case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में अब दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरा देश ने देखा है. स्वाति मालीवाल का जो वीडियो आया है वो सच्चाई के खिलाफ है, वो ऊंची आवाज में डरा और धमका रही हैं. उनके सिर पर कोई चोट नहीं दिख रही है, आज के वीडियो ने देश के सामने रख दिया है कि स्वाति के आरोप बिल्कुल निराधार है.
BJP के द्वारा रची गई षड़यंत्र
आतिशी ने कहा कि स्वाति बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पर पहुंची थी. सिक्युरिटी ने चेक किया तो उनके पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं था तो उन्होंने सिक्यूरिटी वाले को धमकाया है. वो जोर जबर्दस्ती से सीएम आवास में घुस गई और कहा कि अभी सीएम को बुलाओ, अभी मिलना है. सीएम से मिलने के लिए जबर्दस्ती कर रही थी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव ने कहा कि आज सीएम मौजूद नहीं है वो आज नहीं मिल सकती हैं. आतिशी ने कहा कि यह सब कुछ BJP के द्वारा रची गई षड़यंत्र थी.
अरविंद केजरीवाल घर पर नहीं थे
बता दें कि स्वाति मालीवाल मामले पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने कहा कि जब ये घटना हुई तब सीएम अरविंद केजरीवाल घर पर नहीं थे. उन्होंने इस पूरे मामले का इल्जाम BJP पर लगाया है और कहा कि BJP ने साजिश के तहत ही स्वाति मालीवाल को सीएम आवास पर भेजा. उनका इरादा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का था, लेकिन जब केजरीवाल मौजद नहीं थे तो स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगा दिया. जिसका वीडियो भी अब सामने आ गया है. इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है.
यह भी पढ़ें : Raebareli Lok Sabha Elections: ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’ रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी की भावुक अपील