Delhi Airport Accident : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
28 June, 2024
Delhi Airport Accident : दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के कारण IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मुआवजे का एलान किया है. जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गयी है.
हादसे पर जताया दुख
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह हादसा सुबह-सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से हुआ. उड्डयन मंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालें के परिवार के प्रति संवेदना जतायी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के सभी हिस्सों को फिलहाल बंद कर दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने इस हादसे को लेकर कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : Hemant Soren Bail: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत, झारखंड HC ने दी जमानत