13 February 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे। यहां उन्होने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा तो करती है, लेकिन कृषि और किसानों पर उनके सुझावों को लागू करने के लिए तैयार नहीं है।
‘हमारी सरकार बनी तो MSP की गारंटी देंगे‘
अंबिकापुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए वादा किया कि केंद्र में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी के सुझावों पर अमल किया जाएगा। आज किसान दिल्ली की ओर पैदल जा रहे हैं। उनको रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे हैं। उनको जेल में डाला जा रहा है। वो भी इसलिए क्यों कि किसान सिर्फ ये कह रहे कि उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलना चाहिए। मैं कहना चाहता हूं कि केंद्र में ‘इंडिया’ (गठबंधन) की सरकार आई, तो हम एमएसपी की गारंटी हिंदुस्तान के किसानों को देंगे।
‘किसानों के लिए स्वामीनाथन ने अपनी जिंदगी दी‘
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि ‘स्वामीनाथन को बीजेपी की सरकार ने भारत रत्न दिया, लेकिन जिस चीज के लिए स्वामीनाथन ने अपनी जिंदगी दी, हिंदुस्तान के किसानों के लिए मेहनत की, जो स्वामीनाथन ने कहा उसको करने के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है। स्वामीनाथन ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलना चाहिए। जो कि बीजेपी की सरकार नहीं कर रही है। लेकिन अगर इस बार हमारी सरकार बनती है तो जो स्वामीनाथन की रिपोर्ट में लिखा है वह हम पूरा करके देंगे। यह हमारी शुरुआत है। हमारा चुनाव घोषणा पत्र बन रहा है। हम किसानों के लिए, मजदूरों के लिए काम करने जा रहे हैं।
बीजेपी पर राहुल के आरोप
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर छोटे व्यापारियों को बर्बाद करने के लिए दो हथियारों जीएसटी और नोटबंदी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘देश में दो तरह के अन्याय हो रहे हैं। एक आर्थिक अन्याय और दूसरा सामाजिक अन्याय। आर्थिक अन्याय में बेरोजगारी फैल रही है। बड़े-बड़े अरबपति चीनी माल हिंदुस्तान में बेच रहे हैं। शर्ट, पैंट मोबाइल सब देखिए इनमें ‘मेड इन चाइना’ लिखा होता है। अगर यह सामान हिंदुस्तान में बनता तब इससे यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलता। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि छोटे व्यापारियों को नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी से खत्म कर दिया है।