Lok Sabha Election 2024: नामांकन के अंतिम दिन पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी काराकाट सीट से नामांकन का पर्चा भर दिया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर उनकी मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
15 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसकी वजह यह है कि पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अब नामांकन के अंतिम दिन उनकी मां प्रतिमा देवी ने भी काराकाट सीट से नामांकन पर्चा भर दिया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर उनकी मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया. बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
चुपचाप नामांकन करने पहुंची प्रतिमा देवी
प्रतिमा देवी मंगलवार को 10 से 12 लोगों के साथ सासाराम के समाहरणालय में पहुंची और चुपचाप नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. किसी को भी इस बात की खबर न चले इसकी पूरी व्यवस्था की गई. बताया जा रहा है कि सबसे पहले प्रतिमा देवी दो लोगों के साथ परिसर के अंदर चली गई. इसके बाद धीरे – धीरे सभी प्रस्तावक समाहरणालय के परिसर में आ गए और बेहद ही गुपचुप तरीके से नामांकन कर चुपके से वहां से निकल गई. किसी भी मीडियाकर्मी को इस बात की खबर तक नहीं लगी.
क्यों करवाया अपनी मां का नामांकन
सवाल यह है कि पवन सिंह की मां ने ऐसा किया क्यों है. जानकारों की माने तो कहा जा रहा है कि पवन सिंह ने ही अपनी मां का नामांकन करवाया है. जिसकी वजह यह है कि अगर किसी परिस्थिति में उनका नामांकन रद्द हो जाता है तो वो अपनी मां के नाम पर चुनाव लड़ सकते हैं. कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा सीमित संसाधन का उपयोग करने की अनुमती है. ऐसे में उन्होंने अपनी मां का नामांकन करवाया है कि वो समुचित संसाधन का उपयोग कर सकें. बता दें कि अगर पवन सिंह चुनाव से नहीं हटते हैं तो उन्हें पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
उपेंद्र कुशवाहा हैं एनडीए उम्मीदवार
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट में एनडीए के उम्मीदवार हैं. सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकराने वाले पवन सिंह को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजग उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी है. आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने इस सीट पर सीपीआई (एम-एल) लिबरेशन के राजाराम सिंह को मैदान में उतारा है, जहां 1 जून को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : Gujarat Accident: सूरत में एक परिवार को मन्नत मांगना पड़ा भारी, पवित्र स्नान के दौरान नर्मदा नदी में डूबे 7 लोग