Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने रविंद्र वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
30 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने रविंद्र वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. शिवसेना के इस एलान के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम को झटका लगा है. निरुपम इस सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे , लेकिन यह सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में चली गई. बता दें कि इस सीट पर रविंद्र वायकर का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर से होगा. मुंबई के जोगेश्वरी से विधायक रवींद्र वाइकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी थे.
वहीं, पार्टी सचिव संजय मोरे ने कहा कि रवींद्र वायकर को शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर से होगा. 2019 में BJP और उसकी तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) ने मुंबई की कुल छह में से तीन-तीन सीटें जीतीं. BJP ने इस बार मुंबई में अपने तीनों मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट देने से इनकार कर दिया है.
कौन हैं रविंद्र वायकर
बीएमसी में रविंद्र वायकर 20 साल तक नगरसेवक रहे. साल 1992 में उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा था और मुंबई के जोगेश्वरी क्षेत्र से पार्षद बने थे. 2006 से लेकर 2010 तक वो मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे.
जिसके बाद 2009, 2014 और 2019 में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के लिए चुने गए. 2014 में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री भी बने तो 2019 में वायकर आवास विभाग के राज्य मंत्री थे. जब शिवसेना दो हिस्सों में बट गई तो वो उद्धव ठाकरे के साथ चले गए थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम लिया.
मुंबई उत्तर पश्चिम सीट का इतिहास
मुंबई उत्तर सीट पर गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में मिहिर कोटेचा के साथ मनोज कोटक और मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र में पूनम महाजन की जगह वकील उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है.
बता दें कि शिवसेना ने मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई उत्तर पश्चिम में जीत हासिल की थी. 2022 में पार्टी में विभाजन के बाद मुंबई दक्षिण मध्य के सांसद राहुल शेवाले और मुंबई उत्तर पश्चिम के सांसद गजानन कीर्तिकर सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में चले गए. बता दें कि मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर 20 मई को चुनाव होंगे.
यह भी पढ़ें : प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर बोले ओवैसी, एक बलात्कारी के लिए पीएम मांग रहे हैं वोट